रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में लगातार दूसरे दिन थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर छातामुड़ा बाईपास चौक प्रियदर्शी वासुदेव पेट्रोल पंप के पास थैले में शराब रखकर अवैध बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते समय संदेही लक्ष्मण बघेल पिता स्वर्गीय बजरंगी बघेल उम्र 34 साल निवासी सराईभद्दर नाला किनारे थाना जूटमिल को पकड़ा गया । संदेही के कब्जे से पुलिस टीम ने 32 नग 180ml वाली देशी प्लेन शराब (कीमत ₹2560) जब्त किया गया। आरोपी लक्ष्मण बघेल के कृत्य पर थाना जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।