Thursday, December 19, 2024
Homeक्राइममंत्री बंगले में कार्यरत जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी...

मंत्री बंगले में कार्यरत जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में चलाई गोली

रायपुर। मंत्री बंगले में कार्यरत एक आरक्षक ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। बताया जा है कि मृतक एक सप्ताह पहले 25 दिन के अवकाश के बाद वापस आया था।

ठुड्डी में मारी गोली

रायपुर गंज थाना क्षेत्र में मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला के गार्ड रूम में ई कंपनी, प्रथम वाहिनी आरक्षक क्र135 रोहित सलामे आज रात्रि 2 बजे ड्यूटी से उतरा था और मंजन करने के बाद रात्रि लगभग 2.10 बजे अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या ली। मृतक एक सप्ताह पहले 25 दिवस ईएल अवकाश से वापिस आया था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव इस दौरान घटना स्थल पर उपस्थित है। आरक्षक की डेड बॉडी हॉस्पिटल में शिफ्ट किकिया गया है।

और पढ़ें

खुटेरी जलाशय में 3 स्टूडेंट डूबे, 2 का शव बरामद एक की तलाश जारी

एमडीएमए ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस की कार्रवाई

the break post

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular