Thursday, April 17, 2025
Homeक्राइममहिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

महिला ने अपनी मौसी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर भेजा जेल

रायगढ़। बुधवार की शाम जूटमिल के बजरंगपारा में रहने वाली महिला के ऊपर उसकी भतीजी ने पेट्रोल डालकर आग लगा देने की घटना सामने आई जिसमें अहिता बाई फूलो (64) को ईलाज के लिये केजीएच में भर्ती किया गया है।
थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा डॉक्टर से सलाह लेकर घायल महिला फूलो बाई से पूछताछ कर बयान लिया गया जिसमें फूलो बाई चौहान बताई कि कल बुधवार की शाम इसकी भतीजी शकुंतला चौहान इसके घर आई जिसके हाथ में एक थैला था।

शकुंतला कहने लगी की घर परिवार के लोग कोई रिश्ता नहीं रखे हैं जिससे अकेले किराए मकान में रहकर जीवन यापन करना पड़ रहा है काफी परेशान हो गई हूं, पेट्रोल लेकर आई हूं यहीं स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या करूंगी जिसे फूलो बाई और उसकी बहू सुमित्रा चौहान यहां यह सब मत करो कहकर समझाएं जिस पर शकुंतला नहीं मानी और आत्महत्या करने की जीद करने लगी। तब सुमित्रा चौहान पड़ोस में रहने वाले शकुंतला के लड़के हेमंत चौहान को बुलाने के लिए दौड़ी जिससे शकुंतला चौहान गुस्से में आ गई और मेरे बेटे को बुला रहे हो कहकर थैले अंदर बोतल में रखे पेट्रोल को निकाली और उसकी मौसी फूलो बाई चौहान के ऊपर डालकर आग लगा दी। घटना के संबंध में फूलो बाई चौहान के रिपोर्ट पर बजरंगपारा निवासी महिला आरोपी शकुंतला चौहान (50) साल को जूटमिल पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

और पढ़े

स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर में पकड़ी गई महिला, दो बैंक अकाउंट सीज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular