रायगढ़ जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर अभियान स्तर पर कार्यवाही, गिरफ्तार 12 आरोपियों से नगद 40 हजार 910 रुपए, 12 नग मोबाइल, 01 लैपटॉप समेत 1 लाख 62 हजार की संपत्ति जब्त
रायगढ़। आईपीएल क्रिकेट शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टा लिखने वाले सक्रिय हो जाते हैं जिसे लेकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने सभी थाना व चौकी में मुखबिर सक्रिय कर इस पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था।
इसी परिपेक्ष में पिछले 2 दिन से जिले में सट्टा पट्टी लिखने वालों पर रायगढ़ पुलिस का चाबुक चला है।
बीते रात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व्यक्तियों को आईपीएल क्रिकेट मैच पर बॉल टू बॉल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नोट करते पकड़ा गया है जिनसे सट्टे पर लगा 20 हजार नगद, 7 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप जब्त किया गया। वहीं खरसिया पुलिस ने कल 3 व्यक्तियों को तथा चक्रधरनगर पुलिस ने 2 व्यक्तियों को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 4 आरोपियों को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा था। इस प्रकार पिछले दो दिनों में रायगढ़ पुलिस ने 12 आरोपियों को सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा है जिनसे नगद 40 हजार 910 रुपए, 12 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप की जब्त किया गया है। आरोपियों से रकम और मोबाइल/लैपटॉप का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1 लाख 61 हजार 910 रुपए आंका गया है।
ये आरोपी पकड़ाए हैं-
मोह. अनीश (43) पिता मोह. पीर निवासी चांदनी चौंक रायगढ़, मोह. शहनवाज पिता मोह. शमशेर 28 साल निवासी चांदनी चौंक रायगढ़, एजाज खान पिता लाल खान 19 साल, गौतम यादव पिता माधव यादव 36 साल ITI कॉलोनी चक्रधरनगर, गौरव उर्फ गोलू पिता प्रमोद पोद्दार 22 साल, भोला राठौर (F) रामनाथ राठौर निवासी रतनमहका, भेकेश्वर प्रसाद उर्फ गनपत राठौर पिता स्व. श्यामलाल निवासी रतनमहका, चण्डी चरण पाण्डेय पिता स्व. द्वारिका प्रसाद पाण्डेय 46 साल निवासी सिविल लाईन खरसिया, अजय ठाकुर पिता लाभ सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष साकिन सोनिया नगर कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़, छबि राम धीवर पिता स्वर्गीय भागीरथी धीवर उम्र 36 वर्ष निवासी रेल्वे बंगला पारा थाना सिटी कोतवाली, बसीर हुसैन पिता बदरू हुसैन उम्र 36 वर्ष साकिन मधुबन पारा रायगढ, आरोपी रमेश पटेल पिता स्वर्गीय लक्ष्मण पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी नवागढी राजापारा रायगढ।
जुआ-सट्टा दूर रहना चाहिए : एसपी दिव्यांग कुमार पटेल
जुआ-सट्टा की जद में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आते हैं और फिर इसके आदी होकर घर में झगड़ा, मारपीट, चोरी जैसे अपराध करने लगते है, जिससे लोगों को दूर रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के इस समाजिक अपराध को पूर्णत: निषेधित करने के निर्देश दिए गए हैं।
और पढ़ें