कवर्धा। सांसद की निर्माणधीन मकान पर रात में हुए चोरी की घटना का तेजी वीडिया वायरल हो रहा है। जिसे सज्ञान लेते हुए कवर्धा पुलिस हरकत में आई और टीम गठित कर जांच में जुट गई। पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है जिसमें 2 नाबालिग बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आज सुबह से सोशल मीडिया ग्रुपों में सांसद निवास में चोरी के प्रयास की घटना घटित होने से संबंधित वीडियो/सीसी फुटेज वायरल हो रहा है। वहीं सांसद निवास में कोई भी चोरी की पूर्व सूचना पुलिस को प्राप्त नहीं हुई थी। वायरल फुटेज रात का बताया जा रहा है। पुलिस टीम फुटेज के आधार पर घटना की जांच की जिसमें पता चला कि रात्रि के समय कुछ चोर सांसद निवास के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में बिजली वायर चोरी कर भागने के दौरान सुरक्षा में तैनात जवान ने दौड़ाने का प्रयास किया व चोर भाग निकले थे। चोरों की पता-साजी कर कवर्धा पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा है। जिनमे 2 चोर नाबालिग है। पूछताछ में आरोपी राजा सारथी (19) पिता संतोष उम्र ने अपने 2 नाबालिग साथियों के साथ मिलकर सांसद निवास के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग से बिजली तार चोरी करना स्वीकार किया है। वायर बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त तीनों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रहीं है।
और पढ़े