पाकिस्तान, बलोचिस्तान। पाकिस्तान में 8 फरवरी को सामान्य चुनाव होने जिसके मद्देनजर तैयारिया चल रही है। इसी बीच पश्चिमी राज्य बलोचिस्तान मे चुनाव के एक दिन पहले दो बम धमाकों से हिला दिया गया है।
बम धमाकों में 27 की मौत
पहला विस्फोट पिशीन शहर में हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार स्वतंत्र उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के कार्यालय को के बाहर ही यह धमाका हुआ है। काकड़ इस विस्फोट के समय अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। दूसरा विस्फोट की घटना जेयूआई-एफ पार्टी के उम्मीदवार मौलाना अब्दुल वासे के कार्यालय के आसपास सैफुल्लाह नामक शहर में हुआ। वह भी सुरक्षित हैं। इस विस्फोट में ने 12 व्यक्तियों की जान ले ली और 10 अन्यों को घायल कर दिया। दोनों विस्फोटों से कुल 27 लोगों की मौत हुई है।
सुरक्षा पर सवाल
8 फरवरी को पाकिस्तान में आम चुनाव होना है मगर चुनाव ठीक एक दिन पहले इस तरह के बम धमाके निश्चित रूप से चुनाव तैयारी में लगे लोगों की सुरक्षा को को लेकर चिंता बढ़ा दी है, वही आमजन की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा रहा है। 5 फरवरी की सुबह बलूचिस्तान में इलेक्शन कमीशन के ऑफिस के बाहर भी बम धमाका हुआ था।