रायपुर। बेमौसम बारिस और आंधी तूंफान के चलते लाखे नगर स्थित एक पुराना पेड़ गिर गया। यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। पेड़ एक कार के ऊपर गिर गई, कार का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक आपने वाहन को किनारे में पार्क कर रहा था उसी समय। पेड़ भर-भराकर गिर गया। परिवार इस घटना से बाल-बाल बचा।
इस घटना के बीच रायपुर के व्यावसायी दीपक कुकरेजा अपने पत्नी व बच्चों के साथ लाखे नगर पास खाली स्थान पर अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे। उसी समय आंधी-तूफान के चलते एक पेड़ गिर गया। घटना के वक्त व्यवासायी और उनका परिवार दूर निकल गया था। पेड़ कार पर गिरते ही कार का उपरी हिस्सा टूट गया। वाहन का कलपुर्जा क्षतिग्रस्त हो गया।
पेड़ के गिरने से यातायात भी बाधित हो गया। आंधी तूफान के चलते बिजली भी बाधित हो गई। निगम अमला उन्हें निगम अमला निकालने में जुटा।
और पढ़े
छुट्टी के दिन खुला स्कूल, छात्रों को ले जा रही बस पलटी, 6 की मौत, मची चीख पुकार