Friday, December 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़एक्शन मोड में ट्रैफिक पुलिस, धड़ाधड़ चलानी कार्रवाई

एक्शन मोड में ट्रैफिक पुलिस, धड़ाधड़ चलानी कार्रवाई

रायपुर। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आई गई है। धड़ाधड़ बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के 600 से अधिक चालान काट डाले। अरअसल प्रदेश में सरकार बदलते ही प्रशासनिक फेरबदल किया गया जिसके मद्देनजर अब रायपुर पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई है। नये तेवर और नये जोश के साथ पुलिस काम रही है।

चल रहा सड़क सुरक्षा माह

रायपुर यातायात पुलिस 15 जनवरी 2024 से सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जा रहा है जिसके तहत यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी शहर प्रमुख चौक-चौराहा, प्रमुख मार्गो, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैनर, पोस्टर, पाप्लेट वितरण कर नुक्कड-नाटक एवं विभिन्न प्रकार से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो में यातायात नियमों के पालन के प्रति जन जागरूकता अभियान चला रही है।

वाहन चालकों हुई चलानी कार्रवाई

traffice police raipur 2

बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष अभियान चला रहा है जिसके तहत विगत 03 दिनों के भीतर 1000 से अधिक उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले भी धराये

इसी प्रकार विगत दिनो अभनपुर में घटित हृदय विदारक सड़क दुर्घटना को देखते हुए रात्रि के दौरान नशेड़ी वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चेकिंग पाइंट लगाकर ब्रीथ एनालाइजर की सहायता से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 20 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया।

कुछ पहले हुई थी अभनपुर में सड़क दुर्घटना

बता दे कि विगत दिनो थाना अभनपुर क्षेत्र में दो हृदय विदारक सड़क दुर्घटना घटित हुआ जिसमें दोपहिया वाहन चालक नशे की हालत में चार सवारी रोड क्रास करते दौरान सामने से आ रही बस से टकराकर एक्सीडेंट होकर दुर्घटना कारित हो गया जिससे चारो नशेड़ी वाहन चालक एवं सवार व्यक्तियों की मौके पर ही फौत हो गयी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस रायपुर सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं नशेड़ी वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्रि में विशेष चेकिंग पाइंट लगाकर अभियान कार्यवाही कर रही है।

पुलिस ने लोगों से अपील

वाहन चालकों से अपील है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें, अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे जब-तक वे 18 वर्ष के न हो जाये व परिवहन विभाग से वाहन चलाने का वैध लायसेंस न बना ले। दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट देापहिया वाहन न चलाए,बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए नशे की हालत में वाहन न चलाएं, दुर्घटना से देर भली-जीवन अनमोल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular