Thursday, December 19, 2024
Homeराष्ट्रीयभाजपा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, 9 तमिलनाडु से, पूर्व राज्यपाल और...

भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, 9 तमिलनाडु से, पूर्व राज्यपाल और अन्नामलाई भी मैदान में

नई दिल्ली। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें तमिलनाडु के 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। तेलंगाना की राज्यपाल रहीं तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई साउथ से टिकट दिया गया है वहीं कोयंबटूर से अन्नामलाई को भाजपा ने चुनावी संग्राम में उतारा है।

इसी तरह चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सुंदरराजन, चेन्नई सेंट्रल से विनोज पी. सेल्वम, नीलगिरी से एल. मुरुगन, वेल्लोर से ए. सी. शनमुगम. कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेरम्बलुर से टीआर परिवेन्धर, थूथुकुड़ी से नैनार नागेन्द्रन और कन्याकुमारी से पोन. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है।

अब तक भाजपा 276 प्रत्याशी घोषित कर चुकी

बीजेपी की पहली लिस्ट में 195 तथा दूसरी लिस्ट में 72 नामों को शामिल किया था। इस तरह भाजपा अब तक 276 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular