रायपुर। मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को देने वाले अखिर पुलिस के गिरफ्त में ही गए। पुलिस ने मोबाइल सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार धरसींवा के ग्राम खौना तिगड्डा स्थित मोबाईल दुकान में विगत 17 अक्टूबर 2023 को दुकान के खिड़की से अंदर घुसकर दुकान में रखें मोबाईल फोन एवं नगदी रकम की चोरी हुई थी। धरसींवा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था। आज ये दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस प्रकरण में मुखबिर लगाकर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास कर रही थी। पतासाजी के दौरान खौना खरोरा निवासी आरोपी सुनील कुमार धृतलहरे (20) उर्फ राजा एवं चंद्रशेखर धृतलहरे (19) उर्फ शेखर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 3 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 30 हजार रुपए जब्त कर प्रकरण में धारा 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
और पढ़े
सांसद निवास में चोरी का वीडियो वायरल, पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 3 को पकड़ा
जब्त नशीले पदार्थो के नष्टीकरण के संबंध में ली गई बैठक