Saturday, December 21, 2024
Homeराष्ट्रीयछुट्टी के दिन खुला स्कूल, छात्रों को ले जा रही बस पलटी,...

छुट्टी के दिन खुला स्कूल, छात्रों को ले जा रही बस पलटी, 6 की मौत, मची चीख पुकार

महेन्द्रगढ़। हरियाणा में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 स्कूली छात्रों की मौत की हो गई है। महेन्द्रगढ़ जिले में एक स्कूली बस पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 40 बच्चे सवार थे।
हादसे में 15 से अधिक बच्चों के घायल होने की भी खबर है। 6 गंभीर रुप से जख्मी छात्रों को नजदीकी अस्पताल जे जाया गया, 5 बच्चों की रास्ते में ही मौत हो गई, छटवें बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद पालक कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। पालकों का कहना है कि ईद-उल-फितर की छुट्टी घोषित होने के बावजूद भी स्कूल खोला गया था।

जानकारी के अनुसार जीएल पब्लिक स्कूल की बस नारनौल में उन्हानी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, यह बस बच्चों को ले जा रही थी। इस घटना में छह बच्चों की मौत हो चुकी है। कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बड़ी तादात में लोग जमा हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने एक न्यूज चैनल को बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। वहीं फिलहाल ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।

और पढ़े

पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़े 16 लाख 90 हजार रुपए

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular