Thursday, December 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़नीलाम हुआ तेजप्रकाश का जमीन, अब किसानों को मिलेगा ब्याज सहित भुगतान

नीलाम हुआ तेजप्रकाश का जमीन, अब किसानों को मिलेगा ब्याज सहित भुगतान

महासमुंद। महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर ने वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 1.6 रुपये का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था। उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के 8 अक्टूबर 2021 के आदेश के परिपालन में आज 28 फरवरी को तेजप्रकाश चंद्राकर की स्वामित्व वाली ग्राम बनसिवनी प.ह.न.29 स्थित 11 एकड़ कृषि भूमि की नीलामी अधिकतम बोली लगाई गई जिसमें एक करोड़ पांच लाख रुपये में विनय अग्रवाल निवासी महासमुंद ने खरीदी किया वहीं एक करोड़ 2 लाख रुपये हेमंत चंद्राकर पिटियाझर महासमुंद ने और एक करोड़ 50 हजार रुपए की बोली राधेश्याम साहू कोसरंगी महासमुंद ने लगाया था। निलामकर्ता अधिकारी एवं तहसीलदार महासमुंद शेखर मंडई, कृषि उपज मंडी महासमुंद के प्रभारी सचिव कमलनारायण ध्रुव, ग्राम पंचायत कौदकेरा सचिव राजकुमार ध्रुव, उपसरपंच हृदयलाल, पंच शिवकुमार चंद्राकर के समक्ष नीलाम प्रक्रिया में कुल 24 खरीददारों ने भाग लिया।

महामाया एग्रोटेक की हो चुकी थी नीलामी

10 मार्च 2023 को महामाया एग्रोटेक की नीलामी 12930000 रुपये में हुई थी जिसमें से 12882715 रुपये का भुगतान किसानों को किया गया था। किसानों का बकाया, मंडी शुल्क, एक्सिस बैंक का बकाया लगभग 89 लाख रुपये की वसूली बकाया रह गया था।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.न. 29 जिला महासमुंद में स्थित है उसे माननीय न्यायालय तहसीलदार ने 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को 11 बजे ग्राम पंचायत कौंदकेरा में खुली बोली के द्वारा नीलाम करवाया गया जो कुल 14 खसरों में है जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर (11 एकड़) है। इसका आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपये रखी गई थी। नीलामी के दौरान भुगतान प्राप्त करने वाले शंकर चंद्राकर, पवन चंद्राकर, रूपन चंद्राकर, खोमन सिन्हा, बिसहत चंद्राकर, बंशी साहू, खिलावन यादव, गोवर्धन चंद्राकर, ओमप्रकाश साहू, राजेन्द्र चंद्राकर, चुन्नी चंद्राकर, बलदाऊ चंद्राकर, नीलू साहू, हीरालाल धीवर, राजू चंद्राकर, श्रवण कुमार, दिनेश चंद्राकर, रामू देवांगन सहित किसान भुगतान संघर्ष समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

सम्बंधित खबर

तेजप्रकाश की कृषि भूमि नीलाम कर किसानों को होगा भुगतान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular