T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। अहमदाबाद स्थित आईटीसी नर्मदा होटल में इस विषय को लेकर चयनकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें मुख्य चयनकर्ता पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी शामिल हुए थे। इस दौरान आगामी होने वाले टी-20आई वल्डर्कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
इस टुर्नामेंट में भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैः-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जशप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज।
बैकअप में-
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
आपको बता दें कि T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका अपने टीम का ऐलान पहले ही कर चुकी है। न्यूजीलैंड टीम ने अनुभवी केन विलियमसन को कप्तान बनाया है। दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मारक्रम को कप्तानी की कमान सौंपी है। वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी टीम की घोषित कर दी हैं। इंग्लैंड ने जॉस बटलर को टीम का कमान बनाया है।
और पढ़ें