रायपुर। आने वाले महीने में लोकसभा चुनाव होने है। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ वाहन चेकिंग कर रही है। इसी बीच मंदिर हसौद स्थित टोल नाका पास वाहन जाँच में लाखों रुपये बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन सीजी 08 एसी 6699 को चेक करने पर बैग में लाखों रूपये नगदी रकम बरामद किया गया। पुलिस द्वारा वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियोें ने अपना नाम स्वरूप सिंग, प्रथम अग्रवाल एवं आकाश अग्रवाल निवासी सराईपाली महासमुंद का निवासी बताया। वहीं प्राप्त हुए लाखों रूपये के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया व लगातार गुमराह किया जा रहा था। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के पास रखे कुल 10 लाख रूपये नगदी रकम को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।