Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमपेट्रोल पम्प के आफिस में घुसा लुटेरा, संचालक को पीटा और खाली...

पेट्रोल पम्प के आफिस में घुसा लुटेरा, संचालक को पीटा और खाली बैग को भरा समझकर ले उड़ा

रायगढ़। गत 28-29 फरवरी की रात थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत गोमती फ्यूल (पेट्रोल पंप) के ऑफिस में एक व्यक्ति अंदर घुसा और संचालक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया ऑफिस में रखें खाली बैग को रूपयों से भरा समझ कर लेकर फरार हो गया । पुलिस को सूचना मिलने पर टीम एक्टिव हो गई। सीसीटीवी की फुटेज और सूचनातंत्र आधार आरोपी की पहचान कर घटना के 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।

आया लुटेरा और…

पेट्रोल पंप के कर्मचारी राज कुमार यादव ने बताया कि 28 फरवरी रात्रि लगभग 8 बजे पेट्रोल पंप संचालक खीरूराम राय 2 टेंकर डीजल लेकर आया। टेंकर को पेट्रोल पंप में धड़ा करा कर खीरूराम राय आफिस के कंप्यूटर में काम करा रहा था। पेट्रोल पंप बंद करने के बाद आफिस में सोने के लिये राज कुमार और उमेश राम यादव आफिस में जमीन में बिस्तर बिछाकर लेटे हुए थे कि रात करीबन 12.30 बजे एक युवक आफिस के अंदर घुसा जिसे देखकर पंप संचालक खीरूराम तुम कहां अंदर जा रहे हो कहने पर युवक बिस्तर में रखा काला रंग का बैग को उठाकर भागने लगा और पकड़े जाने के डर से खीरूराम पर पास रखे धारदार वस्तु (चाकू) से हमला किया, खीरूराम राय के पेट में चोटआई है । वहां मौजूद राजकुमार और उमेश यादव कुछ समझ पाते इतनी में अज्ञात युवक वहां से बैग लेकर भाग निकला। घायल खीरूराम का शासकीय अस्पताल घरघोडा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रायगढ रिफर कर भर्ती कराया गया है । मामले में थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी पर हत्या का प्रयास और लूटपाट की धाराओं में सुसंगत अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई ।

खंगाले सीसीटीवी फुटेज

विवेचना दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप एवं आसपास के CCTV फुटेच खंगाला और लोगों को फुटेज दिखाकर अज्ञात आरोपी के पतासाजी किया गया जिस पर संदेही घरघोडा का अस्मित नाग उर्फ बोबी का होना पता चला, तत्काल संदेही की पतसाजी कर हिरासत में लिया गया जिसने लूटपाट के उद्देश्य से घटना को अंजाम देना बताया । आरोपी अस्मित नाग उर्फ बोबी पिता प्रकाश नाग उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 3 घरघोडा से घटना में प्रयुक्त एक चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त प्रकरण में अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा उप निरीक्षक करमू साय पैकरा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक अवध बिहारी विश्वकर्मा, आरक्षक प्रहलाद भगत, उधो पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक विकास प्रधान और रविन्द्र गुप्ता की भूमिका रही है।

लगाने चाहिए सीसीटीवी कैमरे

उक्त घटना के बाद थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने कहा कि हमें आवश्यक रुक सीसीटीवी कैमरे कैमरे लगानी चाहिए ताकि अपराधी किसी घटना को अंजाम देने से पहले सोचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular