Thursday, December 19, 2024
Homeक्राइमनाबालिग को प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाला...

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसा शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाला गिरफ्तार

कवर्धा। नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना सीटी कोतवाली कवर्धा ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के गिरफ्त ने नाबालिक को बरामद किया गया है। आरोपी नाबालिग को बहला-फुसला कर अपनी गाड़ी में बैठाकर कवर्धा से रायपुर लेकर आ गया था।

विगत 29 फरवरी को पीड़िता के परिजन थाना कवर्धा आकर रिपोर्ट दर्ज कराए कि उनकी भतीजी उम्र 14 वर्ष 7 माह गत 19 फरवरी को अपनी बड़ी बहन की लड़की के साथ रायपुर से कवर्धा घूमने आई थी जो 28 फरवरी को घर से बताएं बिना कहीं चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका की पता तलाश की जा रही थी l इसी दौरान अपहृता को रायपुर भानपुरी चौक के आसपास रहने वाले विवेक पांडे द्वारा अपने साथ रखना पता चला l जिस पर पुलिस की टीम अपहृता के परिजनों के साथ रायपुर जाकर किराए के मकान में आरोपी विवेक पांडे पिता जय प्रकाश पांडे उम्र 24 वर्ष निवासी सन्यासी पारा खमतराई रायपुर के कब्जे से बरामद किया गया जिन्हें रायपुर से कवर्धा थाना लाया जाकर बालिका से पूछताछ करने पर बताई कि वह लगभग 7 माह से आरोपी विवेक पांडे को जानती पहचानती है तथा उसके द्वारा फोन से प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर दिनांक 28 फरवरी को जब वह अपनी पिकअप वाहन लेकर कवर्धा समान खाली करने आया था तब बालिका को अपनी गाड़ी में बैठाकर रायपुर अपने किराए के मकान में ले गया तथा वहां उसके साथ शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण किया l पीड़िता के कथन अनुसार आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(3), 376(2) (n) IPC के तहत विधिवत्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, उप निरीक्षक शांता लकड़ा, प्र.आर. चुम्मन साहू की भूमिका रही।

और पढ़ें

बाइक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कब्जे से 4 दोपहिया वाहन जब्त

ट्रैक्टर से रौंदकर बुजुर्ग की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular