भाटापारा। भाटापारा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी विगत 4 सालों से नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने 26 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराया कि आरोपी सोनू साहू इसे नाबालिग होना जानते हुए भी माह सितंबर 2020 से डरा धमका कर, कई बार दुष्कर्म किया है तथा गत 16 फरवरी को कॉलेज जाते समय रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ होटल ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर सोनू साहू पिता भागीरथी साहू (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376, 341, 506, 507 एवं 4, 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना से संबंधित भौतिक साक्ष्य को जब्त कर ओरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
रास्ता रोक करता था प्रताड़ित
आरोपी सोनू नाबालिग को हमेशा परेशान करता रहता था। छात्रा के शिकायत के अनुसार स्कूल जाते समय रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता था।
और पढ़ें
निःसंतान बाप दूसरे के बच्चे को बहला फुसलाकार ले गया, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, अब पछता रहा