कोलकाता। गत माह 1 मार्च (शुक्रवार) को बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में हुए बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मास्टर माइंड समेत दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से पकड़ा गया है। जांच टीम ने इस धमाके में शामिल दो आंतकी मुसाविर हुसैन शजीब और अब्दुल मथीन दबोचा है।
आरोपियों पर 10 लाख का था इनाम
इस बम धमाके में 9 लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद दो आरोपियों पर एनआईए ने 10 लाख रुपए का ईनाम भी रखा था। एनआईए ने बताया कि शाजिब ने कैफे में आईईडी रखा तथा ताहा धमाके की पूरी योजना तैयार करने और उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के चंगुल से बचने का मास्टरमाइंड है। एनआईए ने आगे बताया कि इस जांच के लिए टीम ने 300 से अधिक कैमरों से सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने के बाद यह पाया गया कि 2020 में सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आए आईएसआईएस के इन दो सदस्य शाजिब और ताहा ने धमाके को अंजाम दिया था।
क्या हुआ था 1 मार्च को
गत माह 1 मार्च को बेंगलुरु स्थित रामेश्वरम कैफे में बम धमाका हुआ था। एक अंजान शख्स ने कैफे में बैग छोड़कर चला गया था। संदिग्ध ने कूपन लेकर रवा इडली ऑर्डर किया पर वह नहीं खाया और बैग रखर और चला गया। इसके थोड़ी देर बाद भयंकर ब्लास्ट हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इस धमाके में 9 लोग घायल हुए थे।