बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र पुलिस ने तलब किया है। महाराष्ट्र की साइबर डिपार्टमेंट ने उन्हें 29 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले अभिनेता संजय दत्त को भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने नई तारीख की मांग की थी। यह तलब इसलिए किया गया है कि टी-20 मैच सीरीज आईपीएल (IPL) के मैच की अवैध स्ट्रीमिंग से संबंधित मामले में पूछताछ की जानी है।
वायकॉम को हुआ था करोड़ों का नुकसान
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, तमन्ना भाटिया से Fairplay App पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के कथित तौर पर प्रचार के चलते जवाब पूछे जाएंगे। यह भी खबर आ रही है कि उन्हें गवाह के तौर पर तलब किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह ऐप महादेव ऑनलाइन गेमिंग एंड बेटिंग ऐप की सहायक ऐप बताई गई है। वहीं इस मैच के अवैध स्ट्रीमिंग के चलते वायकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था।
संजय दत्त ने की नई तारीख की मांग
विगत 23 अप्रैल को इस मामले में अभिनेता संजय दत्त को तलब किया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। खबर के अनुसार संजय दत्त ने बयान देने के लिए अगली नई तारीख की मांग की थी तथा उन्होंने कहा था कि वह उस तारीख (23 अप्रैल) पर भारत में नहीं थे। वहीं इस मामले में महाराष्ट्र की साइबर सेल टीम ने पहले ही अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज के मैनेजर्स, सिंगर बादशाह और दत्त के बयान दर्ज कर चुकी है।