Sunday, January 12, 2025
Homeराष्ट्रीय100 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना से खलबली, तलाशी अभियान...

100 से ज्यादा स्कूलों में बम की सूचना से खलबली, तलाशी अभियान जारी, गृह मंत्रालय ने कहा-घबराएं नहीं, यह फर्जी कॉल हो सकता है

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि इन स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल मिला हैं, जिनमें स्कूल को बम धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन स्कूलों में एमिटी, मदर मैरी स्कूल, डीपीएस, समेत कई बड़े स्कूल शामिल हैं। खबर मिलते ही बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस व दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल अभी तक कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक दिल्ली फायर सर्विस को स्कूलों में बम की धमकी के संबंध में 60 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं।

धमकी भरा ईमले

जानकारी के अनुसार करीब से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है। दिल्ली के द्वारका में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुष्प विहार स्थित एमिटी स्कूल व संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिये धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ है। सरिता विहार के जीडी गोयनका, छावला के सेंट थॉमस, बाबा हरिदास नगर के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और द्वारका के सचदेवा ग्लोबल स्कूल को भी धमकी मिली है।

प्रशासन एलर्ट मोड में

इन स्कूलों में धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। एहतियातन के तौर पर स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला गया। वहीं जिन स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं वहां के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। मौके पर बम स्क्वॉड, पुलिस और डॉग स्क्वॉड सहित फायर ब्रिगेड की कई टीम पहुंची हुई है। धमकी के खबर मिलने के बाद स्कूल अभिभावकों को संदेश भेज रहे हैं। प्रिंसिपल का कार्यालय की तरफ से भेजे जा रहे संदेश में बताया जा रहा है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है। एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं। निजी यात्री कृपया अपने बच्चे को यथाशीघ्र संबंधित गेट से स्कूल परिसर से लेने की व्यवस्था करें।

घबराएं नहींः गृह मंत्रालय

दिल्ली के स्कूलों में बम होने के ईमेल में धमकी मिलने के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है वहीं केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि कि घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा मालूम हो रहा है कि यह एक फर्जी कॉल है। समय रहते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular