Thursday, December 19, 2024
Homeराष्ट्रीयभीषण विस्फोट से हरदा में हाहाकार, 6 की मौत और 42 घायल

भीषण विस्फोट से हरदा में हाहाकार, 6 की मौत और 42 घायल

हरदा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट की खबर सामने आ रही है। शहर के मगरधा रोड पर स्थित फैक्ट्री में हुआ धमाका हुआ है। आग लगने के बाद बचाव की तलाश में लोगों को इधर-उधर भागते देखा गया है। फायर ब्रिगेड टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

50 घरों में भी लगी आग

भयानक विस्फोट के बाद, आस-पास के 50 घरों में भी आग लग गई। अस्पतालों में भर्ती किए गए लोगों की संख्या 42 से अधिक है, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हॉस्पिटलों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं इंदौर से बर्न स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम को भी रवाना किया गया है।

आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है

फिलहाल फैक्ट्री में लगी इस भयानक आग का कारण का पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री में बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल कर्मी मौके पर पहुंच कर आग को काबू में करने की कोशिश रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular