Saturday, December 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़Mahtari Vandana Yojana : इस फर्जी लिंक से रहे सावधान

Mahtari Vandana Yojana : इस फर्जी लिंक से रहे सावधान

रायपुर (द ब्रैक पोस्ट)। महतारी वंदना योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रूपए देने की घोषणा की गई थी जो अब इस पर अमल लाते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एप्प और वेबसाइट के माध्यस आनलाइन फार्म जमा करवाये जा रहे हैं। जिसके लिए वेबसाइट लिंक सार्वजनिक की गई है। मगर कुछ स्पैमर एक फर्जी लिंक वायरल कर रहे हैं। इस पर प्रशासन की अपील की है इस पर क्लिक न किया औऱ कहा अधिकारिक वेबसाइट पर ही फार्म भरें।

Online फार्म भरते वक्त सावधान रहने की अपील

महिला बाल विका विभाग ने महतारी वंदन योजना में आवेदन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लिंक से महिलाओं को सावधान रहने की अपील की है। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा www.mahtarivandan.cgstate.gov.in या विभाग के वेबसाईट और मोबाइल ऐप जारी किया गया है, इस लिंक और एप्प पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आवेदन के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नही देना है। इसके अलावा महिलाएं अपने इलाके के आगंनबाडी़ केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और वार्ड प्रभारी से संपर्क कर उनके लॉगिन यूजर आईडी से आवेदन कर सकती है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है फर्जी लिंक

महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्र आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फर्जी लिंक सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। महिलाओं के मोबाइल, व्हाट्सअप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply नाम से लिंक आएं तो इस लिंक का उपयोग नही करें। विभाग द्वारा आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था अथवा व्यक्ति को अधिकृत नही किया गया है।

Mahtari Vandana Yojana: फार्म भरना हुआ शुरू, जाने कैसे भरे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular