रायपुर। रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक व्यक्ति बहला फुसलाकर 3 साल के बच्चे को अपने साथ ले जा रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तपरता दिखाते हुए बच्चे को आरोपी सहित सकुशल बरामद कर लिया है।
इस तरह पकड़ में आया आरोपी
रायपुर ख़मतराई निवासी रवि सिंह राजपूत के 3 साल के बच्चे (शिवा) को आनंद मरावी सुबह करीब 10 बजे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। वह अपह्त बच्चे को लेकर बालाघाट जाने वाली बस से रवाना हो गया। सुचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई और पुलिस ने कवर्धा साइबर टीम के साथ समंजस्य बिठाकर बस का पीछा करने लगी। कवर्धा के आसपास गाड़ी को रुकवाया गया। जहाँ गाड़ी में आरोपी आनंद मरावी के साथ अपह्त बच्चा बरामद हुआ। बच्चे को सकुशल थाना वापस ला कर उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया है, और आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।
आरोपी का नहीं है कोई बाल-बच्चा
यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपी का कोई भी बच्चा नहीं था और शायद इसी कमी को पूरा करने के लिए आरोपी ने इस तरह के घटना को अंजाम दिया है। उक्त मामले में पुलिस जाँच कर रही है। कुछ दिन में नये खुलासे हो सकते हैं।
—-
वर्सन
अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में ख़मतराई थाने के साथ कवर्धा साइबर टीम की मदद ली गई है।
बी एल चंद्राकर, थाना प्रभारी ख़मतराई
और पढ़ें
अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ अंतर्राज्यीय सप्लायर एजेंट गिरफ्तार
मारपीट व लूटपाट करने वाले चार आरोपी धाराये, मचा रखे थे आतंक