Wednesday, December 18, 2024
Homeराष्ट्रीयहेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर लालू यादव का आया रिएक्शन, बोले- भाजपा...

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर लालू यादव का आया रिएक्शन, बोले- भाजपा डर गई है

रांची। जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार (31 जनवरी ) को गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में लिए जाने के बाद हेमंत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा। आज गुरुवार को ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। इस बीच हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की ओर से रिएक्शन आया है। लालू ने कहा है कि-

झारखंड की लोकप्रिय सरकार के जनप्रिय आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्र की तानाशाह सरकार प्रताड़ित कर रही है। भाजपा के यह घिनौने हथकंडे अल्प समय के लिए परेशान तो कर सकते हैं पर पिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और हाशियों पर रहने वाले समूहों के संकल्प और महत्वाकांक्षाओं को पराजित नहीं कर सकते। भाजपा का डर जग-ज़ाहिर है और जनता भी यह बात अब समझ चुकी है। हम मजबूती से हेमंत के साथ हैं।

इससे पहले बिहार के पू्र्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिख-

बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखण्ड! भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया है। चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर, एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है। अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी। आरजेडी हेमंत सोरेन जी के साथ खड़ी है।

गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, शुक्रवार को होगी सुनवाई

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular