Saturday, December 21, 2024
Homeराष्ट्रीयअरविंद केजरीवाल के करीबी व मंत्री कैलाश गहलोत पहुंचे ईडी दफ्तर, जांच...

अरविंद केजरीवाल के करीबी व मंत्री कैलाश गहलोत पहुंचे ईडी दफ्तर, जांच एजेंसी ने भेजा था समन

नईदिल्ली। आप पार्टी में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी करीबी व मंत्री कैलाश गहलोत को जांच एजेंसी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पूछताछ के लिए बुलाया है। मंत्री गहलोत करीब साढ़े 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे।

शराब नीति के समूह का हिस्सा थे गहलोत

दिल्ली सरकार के परिवहन, गृह और कानून मंत्री कैलाश गहलोत हैं से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। ईडी का कहना है कि 2021-22 में बने शराब नीति के समूह का हिस्सा गहलोत थे। इस समूह में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन शामिल थे, जो अभी जेल में हैं। ईडी की चार्जशीट में गहलोत का नाम भी शामिल है।

100 करोड़ रिश्वत देने का आरोप

वहीं ED का आरोप है कि शराब नीति साउथ लॉबी को लीक की गई थी, जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता भी शामिल थीं तथा उसके नेताओं को करीब 100 करोड़ रुपए की रिश्वत देने का आरोप लगा है।

और पढ़े

यूट्यूबर एल्विश यादव को कोर्ट से मिली जमानत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular