रायपुर। रायपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक सप्लायर एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 20.24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रूपए बताया जा रहा है।
कबीर नगर पुलिस को सूचना मिली कि हीरपुर स्थित पांडे ढाबा के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ हीरोइन रखा हुआ है और बेचने के फिराक में घूम रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की और आरोपी अमनदीप सिंग को धर दबोचा। कड़ाई से पूछताछ और जाँच करने पर उसके पास से पेंट के जेब मे झिल्ली पुडिया में 20.24 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया गया। आरोपी अमनदीप सिंह मुलतः अमृतसर पंजाब का रहने वाला है।
वर्सन-
वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में नशे से निजात दिलाने लगातार छापे मारी की जा रही है। पिछले 2 माह से इनके पीछे टीम लगाये हुए थे। नये इनपुट मिल रहे है जल्द ही बड़ा सरगना पुलिस के गिरफ्त में होगा।
श्रुति सिंह, थाना प्रभारी कबीर नगर रायपुर
और पढ़ें
मारपीट व लूटपाट करने वाले चार आरोपी धाराये, मचा रखे थे आतंक
गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोचा, बैग में रखा था नशीला पदार्थ