रायपुर। रायपुर के टीकरापारा थाना अंतर्गत एक उत्तरप्रदेश के अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के पास से 13 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।
टीकरापारा पुलिस को सूचना मिली कि टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव नया बस स्टैण्ड गेट नंबर 03 के पास एक व्यक्ति अपने पास एक स्लैटी कलर के बैग में गांजा रखा है तथा इसे बेचने के फिराक में घूम रहा है। इसके बाद पुलिस टीम एक्टिव हो गई और आरोपी रितिक बंजारा को घेराबंद कर गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से एक स्लैटी कलर के बैग में लगभग 13 किलोग्राम (12.942 ग्राम) गांजा जब्त किया गया है। जिसका कुल किमत लगभग 1,30,000 रुपये है। आरोपी मूलतः बागपत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
—-
वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही की जा रही है।
दुर्गेश रावटे,
थाना प्रभारी, टीकरापारा थाना
और पढ़ें
मंत्री बंगले में कार्यरत जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में चलाई गोली
खुटेरी जलाशय में 3 स्टूडेंट डूबे, 2 का शव बरामद एक की तलाश जारी