Wednesday, December 18, 2024
Homeक्राइमफरार हिस्ट्रीशीटर उदय जैन गिरफ्तार, 26 अपराधिक मामले हैं दर्ज

फरार हिस्ट्रीशीटर उदय जैन गिरफ्तार, 26 अपराधिक मामले हैं दर्ज

रायपुर। नशा पर बंदिश लगाने रायपुर पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम गठित की गई है। जो लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी तारतम्य में गत 17 फरवरी को अभिषेक सिंह को अवैध रूप से गांजा 1.500 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा और आरोपी से कड़़ाई से पूछताछ करने पर उक्त गांजा को उदय जैन सन्यासीपारा खमतराई से खरीदना बतलाया था। तब से लगातार उदय जैन की तलाश की जा रही थी।

आज आया गिरफ्त में उदय जैन

आज 24 फरवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर उदय जैन को सन्यासीपारा खमतराई के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी उदय जैन खमतराई थाना का सक्रिय गुंडा बदमाश है, जिसके खिलाफ खमतराई थाने में पूर्व में हत्या सहित कुल 26 अपराधिक मामले दर्ज है, जिसमें से 2 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है। उदय जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

और पढ़ें

गांजा तस्कर को पुलिस ने दबोचा, बैग में रखा था नशीला पदार्थ

मारपीट व लूटपाट करने वाले चार आरोपी धाराये, मचा रखे थे आतंक

मंत्री बंगले में कार्यरत जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में चलाई गोली

the break post

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular