Thursday, April 17, 2025
Homeराष्ट्रीयगिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, शुक्रवार को होगी सुनवाई

गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हेमंत सोरेन, शुक्रवार को होगी सुनवाई

रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रूख अख्तियार किया है। कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने आज (1 फरवरी) को सोरेन की गिरफ्तारी का ममला उच्चतम न्यायालय में रखा। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार (2 फरवरी) को सुनवाई की बात कही है. अब 2 फरवरी को तय होगा कि इस मसले पर क्या आगे की रणनीति सोरेन अपनायेंगे।

वापस लेंगे दायर याचिका

वहीं, प्रवर्तन निदेशालय के तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन की तरफ से इसी तरह की एक और याचिका झारखंड के हाईकोर्ट में दाखिल की गई है. इस पर सिब्बल ने कहा कि सोरेन हाईकोर्ट से याचिका वापस ले लेंगे. दरअसल, ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. दरअसल बुधवार (31 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार किया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular