रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जमीन घोटाले संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार (31 जनवरी) को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का रूख अख्तियार किया है। कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने आज (1 फरवरी) को सोरेन की गिरफ्तारी का ममला उच्चतम न्यायालय में रखा। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार (2 फरवरी) को सुनवाई की बात कही है. अब 2 फरवरी को तय होगा कि इस मसले पर क्या आगे की रणनीति सोरेन अपनायेंगे।
वापस लेंगे दायर याचिका
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय के तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि हेमंत सोरेन की तरफ से इसी तरह की एक और याचिका झारखंड के हाईकोर्ट में दाखिल की गई है. इस पर सिब्बल ने कहा कि सोरेन हाईकोर्ट से याचिका वापस ले लेंगे. दरअसल, ईडी की गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. दरअसल बुधवार (31 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार किया था.