Wednesday, October 22, 2025
Homeराष्ट्रीयHarda Fire Blast : भयानक था विस्फोट, भूकंप जैसा था धमाका, 40...

Harda Fire Blast : भयानक था विस्फोट, भूकंप जैसा था धमाका, 40 KM दूर लोगों ने महसूस किये झटके

हरदा (द ब्रैक पोस्ट)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयानक था आसपास का पूरा क्षेत्र दहल गया। बताया जाता जाता है कि इस विस्फोट असर करीब करीब 40 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया है। धमाके के बाद लोग अपने वाहन छोड़कर भागने लगे, कच्‍चे मकान धराशायी हो गए, सरकारी अस्पताल के कांच तक चटक गए थे। आग से आसपास का इलाका धुआं-धुआं हो गया था।

सड़क किनारे पड़ी थी लाशें

हादसा इतना भयानक था की पास की सड़क पर खड़े वाहन उछलकर दूर गिर गए। सड़क पर ही कुछ लोगों की मौत हो गई। कई लाशें सड़क किनारे पड़ी देखी गई थी। कुछ की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की मदद ली जा रही है।

11 लोगों की मौत की खबर

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। इसमें नौ लोगों के मौत की पुष्टि सीएमएचओ ने की है, घायलो की संख्या 90 के आस-पास बताई जा रही है जो और भी बढ़ सकती है। 17 गंभीर लोगों को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुर भेजा गया है।

CM ने बुलाइ आपात बैठक

इस घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा भी की गई है। यह भी कहना है कि इस अग्निकांड में मारे गये लोगों के परिजनों की जिम्मेदारी भी सरकार लेगी, उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी सरकार उठाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments