Thursday, December 19, 2024
Homeछत्तीसगढ़धनोरा में धूमधाम से मना हनुमान प्रकटोत्सव, हिरेश सिन्हा का हुआ मानसगान

धनोरा में धूमधाम से मना हनुमान प्रकटोत्सव, हिरेश सिन्हा का हुआ मानसगान

धनोरा। दुर्ग धनोरा स्थित बाबा दरबार धाम में बड़े ही धूमधाम के साथ हनुमान प्रकटोत्सव मनाया गया। गत सोमवार को रात्रि में गाड़ा गाड़ा जोहार फेम हिरेश सिन्हा-जितेशवरि सिन्हा सिरसिदा उत्तर बस्तर वाले का मानस गान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण कथा का रसपान करने पहुंचे थे। संगीत की थाप सुनकर भक्त नाचने लगे एवं दरबार के लक्ष्मण बाबा एवं राजू यादव विनोद साहू मनोज पटेल ने श्रीफल एवं श्रीराम के गले में पटटी डाल कर स्वागत किया।

अखाड़ा का हैरतंगेज करतब

अगले दिन मंगलवार को बाजे गाजे साथ शोभायात्रा निकाला गया। इस दौरान एवं जय बजरंग अखाड़ा मंडली सिवनी मंदिर हसौद के करतब ने लोगों को मन मोह लिया। वहीं हलवा एवं खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। करीब पांच हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़े ही धूमधाम के साथ गली भ्रमण बजरंग पारा से होकर बाजार चौक मेन गली शीतला पारा कर्मा मंदिर गौरा चौरा बंमलाई पारा गोल्डन चौक होते हुए महावीर उद्यान पहुंचकर पुजा पाठ कर के पताका चढ़हाकर जय हनुमान के जयकारे लगाते रहे सभी भक्तगण हांथो मे केशर ईया झंडा लेकर जय हो बजरंग बली गली गली बजरंग बली के नारे लगाते रहे पूरा गांव राम मय हो गया था।

इस आयोजन में मुख्य रूप से दरबार के विनोद साहू, गुलाब साहू, मनोज पटेल, योगेश साहू, राजू यादव, मनसुखा साहू, गज्जू रायपुरिया, बबलू साहू, चीन्टू साहू, भोलू साहू, वासुदेव सपरे, उपसरपंच सुंदर स्प्रे कल्याण देवांगन कुंज लाल साहू, चन्द्र कांत देवांगन, ओमकार साहू, रुपलाल टेलर, मारियल साहू, गुमान टीकम, श्रीमती बबीता साहू, ललीता यादव, सुनीता साहू, नीरा साहू, लक्ष्मी साहू, दुर्गा साहू, देवकी साहू, अंजू देवांगन, टीकेशवरी साहू , पुजा साहू, डिम्पल, सुरुचि, हितेश पटेल, कौशिलया सेन, वेदू साहू, नेहा पप्पू, नंद पंडा आदि भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उक्त जानकारी दरबार प्रति निधि चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular