रायपुर। नशे से निजात दिलाने लगातार धर पकड़ और छापेमारी की कार्रवाई जा रही है। इसी बीच टिकरापारा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली कि भाटागांव बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर घूम रहा है तथा कहीं जाने के फिराक में है। इस पर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी सुभाष गुर्जर को पकड़ा। उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें 14 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1,40,000 रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। आरोपी सुभाष गुर्जर मूलतः राजस्थान का रहने वाला है।
और पढ़ें
निःसंतान बाप दूसरे के बच्चे को बहला फुसलाकार ले गया, पुलिस ने रास्ते में पकड़ा, अब पछता रहा
अवैध मादक पदार्थ हेरोइन के साथ अंतर्राज्यीय सप्लायर एजेंट गिरफ्तार