Friday, December 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़किसानों को मिलेगा न्याय: तेजप्रकाश की कृषि भूमि की नीलामी 28 को,...

किसानों को मिलेगा न्याय: तेजप्रकाश की कृषि भूमि की नीलामी 28 को, मिली राशि किसानों को दी जाएगी

एक्सिस बैंक से एनओसी नहीं मिलने के कारण नीलामी 19 फरवरी को स्थगित हुआ था। बन सिवनी स्थित कृषि भूमि 11 एकड़ का आधार मूल्य है 3723700 रुपये है। 

महासमुंद। महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर ने वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदने के बाद 57 किसानों को 16175282 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से राशि दिलाने मांग किया था। उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश 8 अक्टूबर 2021 परिपालन में 10 मार्च 2023 को निलामकर्ता अधिकारी प्रेमुलाल साहू तहसीलदार महासमुंद ने महामाया एग्रोटेक की नीलामी 12930000 रुपये में करायी थी जिसमें से 12882715 रुपये का भुगतान किसानों को किया गया था।

Neelam

किसानों को मिलेगा न्याय : जुगनू

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.न. 29 जिला महासमुंद में स्थित है न्यायालय तहसीलदार ने 28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को 11 बजे पंचायत भवन कौंदकेरा में नीलाम होगी जो कुल 14 खसरों में है जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर 11 एकड़ है। इसका आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपये रखी गई है। उक्त भूमि 19 फरवरी को नीलाम होनी थी परन्तु एक्सिस बैंक में जमीन बंधक होने के कारण एनओसी नहीं मिल पाया था बैंक द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही 28 फरवरी की तारीख नीलाम के लिए निर्धारित की गई है।

और पढ़ें

राशनकार्ड नवीनीकरण : आगे बढ़ा डेट, 25 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन

तेजप्रकाश की कृषि भूमि नीलाम कर किसानों को होगा भुगतान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular