नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल को 9वीं बार समन जारी किया है और पूछताछ के लिए उन्हें 21 मार्च हाजिर होने कहा है।
बता दें कि आबकारी नीति अनियमितता मामले में एजेंसी जांच कर रही है। इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल को 8 बार पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भी केजरीवाल पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष हाजिर होते हैं या नहीं।
8 बार पहले भी भेजा जा चुका समन
इससे पहले केजरीवाल को विगत –
27 फरवरी 2023
26 फरवरी 2023
22 फरवरी 2023
2 फरवरी 2023
17 जनवरी 2023
3 जनवरी 2023
21 दिसंबर 2023
2 नवंबर 2023
को 8 बार समन भेज जा चुका है। हालांकि केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए हैं.
और पढ़ें