नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आज अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और आप पार्टी के कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ED की छापा मारा है। दिल्ली में आप नेता और उनसे जुड़े लोगों के 10 ठिकानों पर ईडी की जांच टीमें तलाशी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह रेड दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित है।
सीबीआई ने दर्ज किया था एफआईआर
सीबीआई ने जुलाई 2022 में दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से संबंधित मामले में एक एफआईआई कायम की थी। इडी ने इसी एफआईआर से संबंधित अनियमितताओं से संबंधित जांच कर रही है। आज के इडी द्वारा मारे गये रेड इसी मामले से जुड़े हुए है।
हम डरने वाले नहीं : आप नेता आतिशी मार्लेन
AAP पार्टी के मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, हम डरने वाले नहीं हैं। कहीं से भी एक रुपया अभी तक रिकवरी नहीं किया गया है। न ही अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।
जांच एजेंसी अपना काम कर रही है: भाजपा सांसद मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भ्रष्ट हो जाएं और 5-5 समन भेजे जाने पर भी वो उसका सम्मान न करें तो जांच एजेंसियां तो अपना काम करेंगी ही।
और पढ़े
केजरीवाल के बाद आतिशी को क्राइम ब्रांच का नोटिस
सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कोर्ट का उदयनिधि स्टालिन को समन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का है मामला