नईदिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची है। दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसीपी खरीद फरोख्त के आरोप के मामले में नोटिस देने केजरीवाल के घर पहुंचे हैं। वहीं दिल्ली पुलिस की एक टीम केजरीवाल के घर के बाहर भी मौजूद है।
ED का केजरीवाल को पांचवां समन
वहीं कथित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल 5वीं बार पूछताछ के लिए समन भेजा है. पूर्व में भेजे गए के प्रवर्तन निदेशालय के समन को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बदले की कार्रवाई बताया था।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार
वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में शामिल होने के आरोप में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा था वहीं अब चंपई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।