तमिलनाडु। तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बेंगलुरु कोर्ट ने मंत्री स्टालिन को तलब किया है। स्टालिन को पिछले साल सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बेंगलुरु कोर्ट ने समन जारी किया है। वहीं कोर्ट ने स्टालिन उदयनिधि को 4 मार्च को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने कहा है।
पिछले वर्ष दिया विवादित बयान
दरअसल पिछले वर्ष एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था, जिससे लेकर काफी हंगामा हुआ था। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर दी थी। उदयनिधि ने कहा था कि जैसे हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया का विरोध नहीं कर सकते और उसे खत्म करना होगा। कुछ चीजों का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि उसे जड़ से मिटा देना चाहिए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का है मामला