Thursday, April 17, 2025
Homeराष्ट्रीयकांग्रेस की छठी सूची जारी, राजस्थान से चार व तमिलनाडु के उम्मीदवार...

कांग्रेस की छठी सूची जारी, राजस्थान से चार व तमिलनाडु के उम्मीदवार का नाम शामिल

नई दिल्ली। लोकसभा उम्मीदवारों की छठी लिस्ट कांग्रेस ने जारी कर दी है। इस सूची में राजस्थान के चार तथा तमिलनाडु के एक पत्याशी का नाम शामिल है। राजस्थान की राजसमंद सीट से से सुदर्शन रावत, अजमेर से रामचंद्र चौधरी, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को चुनावी रण में उतारा गया है। वहीं तमिलनाडु की तिरुनलवेली सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को भी जगह दी गई है। अभी तक कांग्रेस ने 192 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।

सात चरणों में होगा मतदान

लोकसभा की 543 सीट के लिए पहला चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और अंतिम सातवा चरण का मतदान 1 जून को संपन्न होगा। बात करें चुनाव परिणाम की तो वह 4 जून आएग। लोकसभा के साथ आयोग कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम और खाली हुई उपचुनाव की सीटों पर भी चुनावों का एलान किया है।

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव- बसपा ने जारी किया 16 उम्मीदवारों का नाम, पहली लिस्ट में 7 मुस्लिम समुदाय से

कांग्रेस को एक और झटका, नवीन जिंदल कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुए शामिल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular