लखनऊ। खनन घोटाला मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई का समन जारी हुआ है और उन्हें कल (गुरुवार) को एजेंसी के सामने पेश होना था लेकिन वे नहीं हुए। आज (शुक्रवार) को सीबीआई पूछताछ कर सकती है।
केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खनन घोटाला मामले में मिले समन के जवाब में पत्र लिखा है। इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि वे जाँच में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार है। लखनऊ में अथवा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जवाब देने के लिए तैयार हैं।
वहीं इस समन पर सवाल उठाते हुए बोले कि आखिर उन्हें चुनाव से पहले नोटिस क्यों भेजा गया? विधानसभा चुनाव 2019 के बाद पांच साल तक उनसे कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी गई? अब जब सीबीआई आखिरकार उनसे इस मामले में क्या जानकारी हासिल करना चाहती है, जिसके लिए उन्हें बतौर गवाह बुलाया गया है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते अखिलेश यादव ने कहा कि सीबीआई का कागज आया था, मैंने जवाब भेज दिया गया है। पत्र में क्या लिखा है, यह आप लोग नोटिस भेजने वाले से पता कर लीजिए।
और पढ़ें
बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी और भाग निकला, पुलिस ने नाकेबंदी कर दबोचा, माँ ने बताई सच्चाई
ED का समन ठुकराने पर केजरीवाल पर चला कोर्ट का डंडा, हाजिर होने के निर्देश