रायपुर। मौदहापारा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 नग दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
विगत 17 मार्च को थाना मौदहापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेकाहारा अस्पताल के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। पुलिस ने टीम बनाकर व्यक्ति एवं वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अमित शर्मा निवासी विधानसभा का होना बताया। आरोपी लगातार वाहन के कागजात के संबंध में गोल-मोल जवाब दे रहा था फिर पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वाहन को चोरी करना स्वीकार किया और रायपुर के अलग-अलग स्थानों से कुल 4 नग दोपहिया वाहन चोरी कर मेकाहारा अस्पताल के पार्किंग में छिपाकर रखना बताया। जिस पर आरोपी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 4 नग दोपहिया वाहन कीमती लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया।