अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से मारपीट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात 10.30 की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
छात्रों ने लगाया आरोप
यहां पढ़ने वाले विदेशी छात्रों ने आरोप लगाया है कि भगवा गमछा पहने कुछ 20-25 हास्टल परिसर में घुसे और धार्मिक नारेबाजी करते हुए पथराव शुरु कर दिया और मारपीट की। खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने आपात मीटिंग बुलाई और पुलिस महानिदेशक और कमिश्नर को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। मामले की जांच के लिए पुलिस की 9 टीम बनाई गई है।
विदेशों के छात्र भी पढ़ते हैं यहां
अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान, सीरिया, बांग्लादेश और कुछ अफ्रीकी देशों के विद्यार्थी गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। इन छात्रों का आरोप है कि वह लोग शाम के समय कमरे के भीतर नमाज़ अदा कर रहे थे। उसी दौरान हास्टल के दूसरे ब्लाग में रह रहे छात्रों ने इसका विरोध किया और नमाज़ बंद करने के लिए कहा। इनके अनुसार शुरुआत में तीन विद्यार्थी आए और आपत्ति जताई लेकिन कुछ समय बाद 20-25 के आस-पास आए और मारपीट की।