यूपी। उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने यूपी के मेरठ से पाकिस्तानी एजेंट ISI को भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मुहैया करानेवाले एक भारतीय नागरिकको गिरफ्तार किया है। आरोपी शख्स उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले का रहनेवाला है। वह शख्स विदेश मंत्रालय में MTS के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में रूस के मास्को स्थित भारतीय दूतावास में नियुक्त था।
ATS को मिला था इनपुट
यूपी एटीएस को मिला था इनपुट कि ISI के हैण्डलर्स ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें बहला फुसलाकर और धन का लालच देकर जासूसी करवा रहे हैं। जब यूपी एटीएस ने छानबीन की, तो पता चला कि सतेंद्र सिवाल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को जो जानकारियां दीं, उसके बदले में उसे पैसे भी भेजे गए।
पूछताछ में स्वीकारा अपराध
आरोपी सतेंद्र सिवाल को हिरासत में लेकर यूपी ATS ने पूछताछ की। उसने सवालों के जवाब नहीं दिए, लेकिन जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस को बताया कि उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था।
और पढ़े
सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर कोर्ट का उदयनिधि स्टालिन को समन