रायपुर। रायपुर के लाखे नगर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां चौक के पास एक चार पहिया वाहन में आग लग गई। आग जिस समय लगी गाड़ी में कोई भी सवार नहीं था। किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यह घटना 9.45 की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नास्ता सेंटर के संचालक दौलत साहू अपने भतीजे के कार रिट्ज सुजुकी CG-04 HJ- 7558 से रिंग रोड कुशालपुर से शादी पार्टी एटेंड कर आ रहे थे। इसी दौरान लाखे नगर चौक माई के बगिया के पास पहुंचने पर कुछ राहगीरों ने वाहन चालक को आवाज लगाई कि गाड़ी के बोनट से धुंआ निकल रहा है। आनन-फानन में वाहन चालक ने गाड़ी को चौक के पास जय माता दी होटल के पास पार्क कर कांच को खोल कर गाड़ी बंद कर दिया। थोड़ी ही देर बाद अचानक गाड़ी में भरभराकर आग लग गई और गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। गाड़ी को जलता देख वाहन चालक ने फायर ब्रिगेट और पुरानी बस्ती थाना को सूचना दिया। दमकल कर्मी और पुलिस कर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस दौरान किसी भी जान-माल की हानि नहीं हुई है। यह जानकारी सामने आ रही है कि गाड़ी के इंजन में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।
इसी जगह कुछ दिन पहले कार पर गिरा था पेड़, बाल बाल बचा था वाहन चालक
बेमौसम बारिस और आंधी तूंफान के चलते लाखे नगर स्थित एक पुराना पेड़ गिर गया था। कार का उपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था । कार चालक आपने वाहन को किनारे में पार्क कर रहा था उसी समय पेड़ भर-भराकर गिर गया। परिवार इस घटना से बाल-बाल बचा था । घटना के वक्त वाहन मालिक और उनका परिवार दूर निकल गया था। पेड़ कार पर गिरते ही कार का उपरी हिस्सा टूट गया। वाहन का कलपुर्जा क्षतिग्रस्त हो गया था ।