Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइम8 माह पूर्व जानलेवा हमला करने वाला अपचरी बालक पकड़ाया, 10 आरोपी...

8 माह पूर्व जानलेवा हमला करने वाला अपचरी बालक पकड़ाया, 10 आरोपी पहले ही हो चुके है गिरफ्तार

रायपुर। आठ माह पूर्व हुए मारपीट मामले का ग्याहरवां आरोपी अपचारी बालक पकड़ाया। घटना के बाद लगातार फरार चल रहा था। पुलिस की मुस्तैदी के बाद अखिर पकड़ा गया। तलवार, चाकू, डण्डा, प्लास्टिक का बेत, डंडा से मारपीट किया था।

क्या था मामला

गत 1 अगस्त 2023 के रात्रि करीबन सवा दस बजे प्रार्थीया के ननद का लडका जुनैद एवं मोहल्ले का लड़का अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे उसी दौरान मौहल्ले का एक लड़का वहां आया तथा किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई करने लगा, लड़ाई होता देख प्रार्थीया के पुत्र आसिफ ने लड़ाई को छुड़वाते हुये उक्त लड़के व जुनैद दोनों को डांटा जिससे वह लड़का वहां से गाली गलौच करते हुये वहां से चला गया। कुछ देर पश्चात् वह लड़का अपनी मौसी पदमनी ऊर्फ गुलशन और बाबू, वाहिद, हीरा, असफाक एवं अन्य साथियों के साथ तलवार, चाकू, डण्डा, प्लास्टिक का बेत, डंडा लेकर प्रार्थीया के घर के पास आकर आसिफ कहां है बोलकर अश्लील गाली गलौच करने लगे। इसी दौरान उनके द्वारा जान से मारने की नियत से प्रार्थिया के पुत्र आसिफ के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए अपने पास रखे चाकू से आसिफ पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाये, इसी दौरान प्रार्थिया के पति द्वारा बीच-बचाव करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा प्रार्थिया के पति पर भी तलवार, चाकू एवं डण्डा से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया गया था। इस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मौदहापाराम में अपराध क्रमांक 165/23 धारा 147, 148, 149, 294, 307, 323, 427, 457, 506 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। प्रकरण में संलिप्त 8 आरोपी एवं दो नाबालिग सहित 10 को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, तलवार एवं अन्य आलाजरब जब्त किया गया था।

अब उक्त प्रकरण में घटना का 11वां आरोपी नाबालिग पकड़ाया। फरार सभी अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी व मुखबिर लगाकर पतासाजी कर रही थी। इसी दौरान घटना में फरार अपचारी बालक को थाना मौदहापारा पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

और पढ़े

4 लाख का गांजा पकड़ाया, 3 अंतर्राज्यीय तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular