Wednesday, October 22, 2025
Homeछत्तीसगढ़तामासिवनी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ हवन-पूजन भंडारा व रामायण का आयोजन

तामासिवनी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ हवन-पूजन भंडारा व रामायण का आयोजन

अभनपुर। गत 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के पवन पर्व में तामासिवनी के महावीर चौक स्थित महावीर हनुमान मंदिर में महावीर चौक युवासाथी एवं ग्रामवासियों ने हवन पूजन किया। हवन पूजन के बाद में प्रसादी वितरण हुए हनुमान जन्मोत्सव पर तामासिवनी में आस्था व विश्वास की लहर दिखाई दी। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रिकालीन कार्यक्रम में पुष्पांजलि मानस परिवार ग्राम- दर्रीपार जिला धमतरी के पुष्पा एवं साथी के टोली ने अपनी रामायण पाठ औऱ भक्तिमय गीत संगीत से लोगों के मन को मोह लिया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्की साहू, लकेश्वर साहू, विशेष तिवारी,मुन्ना साहू, पारस साहू, राजू साहू, हिरेश यादव, वासुतोष तिवारी, मिथलेश सिन्हा,हेमलाल जांगड़े,रोशन साहू, मीतू साहू, ईश्वर साहू, खोरबहरा यादव, ईश्वर साहू, विनोद साहू, करण तारक, हरीश साहू, प्रांजल शर्मा, जानकीनाथ, प्रीतोष, तेजेष, केवल साहू, गोविंदा, राजेश तिवारी, खुशी, सालिक, मिथलेश साहू, विजय, सूरज साहू, एव बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण उपस्थिति थे तामासिवनी के बस स्टैंड स्थित पंचमुखी हनुमानजी के पास राम भक्तों के द्वारा स्थानीय रामायण पाठ कराया गया और पूजा अर्चना किया गया तामासिवनी में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने बस स्टैंड व महावीर चौक पहुचकर भोग लगाकर मन्नत मांगी बस स्टैंड के रामायण पाठ में भानु प्रताप साहू, माहताब मैथिल, चेतन साहू, भानु चौहान, इंद्रादेव साहू, रविकांत तारक, जोहित तारक, दर्शन साहू, तेज मैथिल, के पी साहू, जनक तारक, एव बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं गण उपस्थित थे।

और पढ़े

धनोरा में धूमधाम से मना हनुमान प्रकटोत्सव, हिरेश सिन्हा का हुआ मानसगान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments