Tuesday, December 17, 2024
Homeराष्ट्रीयकेजरीवाल को एक और झटका, दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने...

केजरीवाल को एक और झटका, दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया आप पार्टी से दिया

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में इस वक्त सब ठीक नहीं चल रह है। पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंविद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया जेल में हैं। इसी बीच दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने आप पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नवंबर 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजकुमार आनंद के यहां ईडी ने छापा मारा था। इडी की यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी। आपको बता दें कि राजकुमार आनंद वर्तमान में दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे।

इस्तीफे के बाद राजकुमार आनंद ने कहा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ाव इसलिए हुआ, क्योंकि उन्होंने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। मगर आज राजनीति तो नहीं बदली पर राजनेता बदल गए हैं। आनंद ने आगे कहा मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।

राजकुमार आनंद ने कहा कि मैं समाज का बदला चुकाने के लिए मंत्री बना हूं। मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पीछे हटती हो। वहीं आनंद ने आगे कहा- मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं।

अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिए दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मंगलवार को केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी थी। कोर्ट ने जांच एजेंसी ईडी की गिरफ्तारी को सही ठहराया था।

और पढ़ें

ऑनलाइन सट्टा एक आरोपी पकड़ाया, दूसरे की तलाश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular