रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को मतदान के लिए जाकरूक करने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कहीं बाईक रैली, तो कहीं नुक्कड़ के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान जारी है। इसी बीच लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के संदेश के साथ स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।
रायपुर जिला के विकासखंड धरसीवा के संकुल केंद्र सरोना में कृष्णा पब्लिक स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर अनिवार्य रूप से अपने मत का प्रयोग करने के लिए बच्चों द्वारा मतदान का अधिकार के बारे में बताया गया। संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्यामल जोशी ने आत्मानंद स्कूल सरोना में स्विप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।
संकुल समन्वयक राजू टंडन ने बताया गया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना में रैली का आयोजन किया गया। आत्मानंद स्कूल सरोना में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन का अयोजन भी किया गया। शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशित नारों के द्वारा मतदान की प्रक्रिया को लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए लगातार जिला निर्वाचन रायपुर द्वारा मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायपुर जिला के समस्त शैक्षिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
मतदान अवश्यक करें – राजू टंडन
आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों आवश्यक रूप से मतदान करना होगा। क्योंकि आपका मत ही आपका भविष्य तय करता है। सही लोग चुनकर जब आते हैं, तभी विकास की नयी गाथा लिखी जाती है। टंडन के आगे बताया कि जागरुकता अभियान मतदान के लिए लोगों को उत्साहित करने के लिए चलाया गया है।