Wednesday, December 18, 2024
Homeक्राइमऑनलाइन सट्टा एक आरोपी पकड़ाया, दूसरे की तलाश

ऑनलाइन सट्टा एक आरोपी पकड़ाया, दूसरे की तलाश

रायपुर। ऑनलाइन सट्टा कारोबार लगातार फलफूल रहा है। इस पर काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगी हुई है। सट्टे में कम पैसा लगाकर मालामाल होने के लालच में लोग इसके गिरफ्त में फंसते चले जाते हैं और अंततः बर्बादी ही होती है। रायपुर मौहदापारा पुलिस ने एक और इसी तरह का ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले को पकड़ा है। जो विभिन्न प्रकार के वेबसाइट के माध्यम से सट्टा संचालित करता था।

आनलाइट सट्टा, वेबसाइट का उपयोग

मिली जानकारी के अनुसार गत 5 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत आदित्य होटल के सामने एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहा है। मुखबिर के बताये हुलिये पर एक व्यक्ति को चिन्हांकित कर रायपुर गोलाबाजार निवासी अभिषेक गोयल को पकड़ा। इसके पास से मोबाइल फोन बरामद किया। फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में Grandexch.com व Allpaanel.com वेबसाईट के लिंक की आई.डी. एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। सट्टा संचालन तथा इसमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर सट्टा संचालन का कार्य करना बताया। सटोरिया अभिषेक गोयल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 मोबाईल फोन सहित नगदी रकम 1100 रुपए कीमती लगभग 42 हजार रुपए जब्त कर सटोरिया के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर सटोरिया के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

क्या कहा थाना प्रभारी ने

ऑनलाइन सट्टा प्रकरण में एक व्यक्ति अभिषेक गोयल को गिरफ्तार किया गया है, दूसरे आरोपी के लिए पतासाजी की जा रही है। जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस के कब्जे में होगा।
मनोज नाइक, थाना प्रभारी, मौदहापारा,रायपुर

और पढ़े

गुमा मोबाइल वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे, 17 लाख का फोन लौटाया गया

महतारी वंदन योजना: आया नया अपडेट, जाने कब जारी होगी दूसरी किश्त

the break post

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular