Wednesday, December 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़गुमा मोबाइल वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे, 17 लाख का फोन...

गुमा मोबाइल वापस पाकर खिले लोगों के चेहरे, 17 लाख का फोन लौटाया गया

कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस सुर्खियों में बना हुआ है। चाहे बेहतर पुलिसिंग हो, नशे के खिलाफ अभियान हो, यातायात दुरुस्त करने को लेकर कबीरधाम पुलिस लगातार कार्य कर रही है। कवर्धा क्षेत्र में मोबाइल चोरी की लगातार शिकायत आ रही थी जिसे लेकर कबीरधाम जिले के कप्तान अभिषेक पल्लव ने साइबर सेल व पुलिस टीम को गुम मोबाईल के आवेदनों का निराकरण करने आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

बरामद हुई मोबाइल

पुलिस टीम इस कार्य पर जुट गई और मोबाईलों की पतासाजी व जिला सायबर सेल में लंबित गुम मोबाईल के आवेदन तथा सीआईईआर पोर्टल से प्राप्त आवेदनों में से वर्तमान में कुल 115 विभिन्न कंपनियों के एंड्राईड मोबाईल कीमती तकरीबन 17 लाख रूपये को जिला एवं आसपास के क्षेत्रों से बरामद किया गया।

115 मोबाईल उनके स्वामियों को दिया गया

आज पीजी कालेज कवर्धा ऑडिटोरियम में प्राप्त मोबाईलों को उनके वास्तविक स्वामी को दिये जाने तथा वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर अपराधों से बचाव से आमजनों को सुरक्षित रहने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोज में गुम हुए 115 मोबाईल को उनके स्वामियों को दिया। मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए। साथ ही पुलिस के इस कार्य के लिए प्रशंसा करते नहीं थके।

सायबर सुरक्षा की टीप्स

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आमजनों को सोशल मीडिया के उपयोग के तरीके तथा सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दी तथा उन्हें वर्तमान में हो रहे सायबर अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए उनसे सुरक्षित रहने की जानकारी प्रदान की गई।

आनलाइन कर सकते है गुम मोबाइल की रिपोर्ट

इसके बाद आमजनों को बताया गया कि निकट भविष्य में मोबाईल गुम हो जाने पर CEIR PORTAL https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर जाकर (BLOCK STOLEN/LOST MOBILE) मोबाईल के संबंध में आवश्यक अपलोड कर मोबाइल गुम की घर बैठे रिपोर्ट कर सकते हैं।

अभी भी जारी है कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जिनकी मोबाईल वर्तमान में प्राप्त नहीं हुई है, उनकी पतासाजी जारी है। मिलने पर फिर से इसी प्रकार का आयोजन किया जायेगा।
गुम मोबाईल की पतासाजी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग- निर्देशन पर निरीक्षक आशीष कंसारी प्रभारी सायबर सेल एवं सायबर टीम की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

और पढ़े

रायपुर में लगी भीषण आग, ट्रांसफार्मरों में एक के बाद एक ब्लास्ट, अफरा-तफरी का माहौल, दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी

कांग्रेस घोषणा पत्र: महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए , मनरेगा में मजदूरी 400, जातिगत गणना सहित MSP गारंटी

the break post

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular