Tuesday, April 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में लगी भीषण आग, ट्रांसफार्मरों में एक के बाद एक ब्लास्ट,...

रायपुर में लगी भीषण आग, ट्रांसफार्मरों में एक के बाद एक ब्लास्ट, अफरा-तफरी का माहौल, दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी

रायपुर। रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां राजधानी के गुढ़ियारी कोटा स्थित भारत माता चौक के पास ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आस-पास निवासरत लोगों को सावधानी बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की टीम भी पहुंच चुकी है। दमकल विभाग की चार गाड़ियों समते पानी के टैंकर भी बुलाये गए है।

मिली जानकारी के अनुसार यह आगजनी की घटना गुढ़ियारी क्षेत्र की है। कोटा क्षेत्र के भारत माता चौक के पास सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम है। बताया जा रहा है कि गोदाम के एक ट्रांसफर में आज दोपहर अचानक आग लग गई। आग शुरुआत में धीमी थी। लेकिन देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ता गया और अन्य ट्रांसफर को भी अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे व धुएं का गुबार आसमान को छूने लगी। इस आगजनी कई ट्रांसफार्मरों में जबरदस्त ब्लास्ट भी हुई है।

भीषण आग, सतर्कता के निर्देश

गुढ़ियारी पुलिस व दमकलकर्मी पूरी मस्तैदी के साथ आग पर काबू पाने में लगी हुई है। दमकल की चार गाड़िया व पानी के टैंकर घटना स्थल पर लगा हुआ है। आग की भयावहता के चलने इस पार काबू पाने में और समय लग सकता है। आस-पास के इलाकों में रहने वालों को सतर्कता बरने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आग कैसे लगी इस पर भी पुलिस जांच कर रही है।

गौदाम में रखे हैं एक लाख ट्रांसफार्मर

यह बात सामने आ रही है कि गोदाम में डीजल से ड्रम और करीब एक लाख ट्रांसफार्मर है। जिसके चलते पूरी सावधानी के साथ आग पर काबू पाने में टीम लगी हुई है। रोड को ब्लाक कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular